एक वाक्यांश के लिए एक शब्द जो पूछे जाते है हिंदी व्याकरण
एक वाक्यांश के लिए एक शब्द जो पूछे जाते है हिंदी व्याकरण
-
1. इन्द्रियों द्वारा नाजन जा सके- अगोचर2. जिसका जन्म निम्न वर्ण में हुआ हो –अन्त्यज3. वह विद्यार्थी जो आचार्य के पास ही निवास करता हो –अन्तेवासी4. परंपरा से चली आ रही कथा –अनुश्रुति5. जिसका भाषा द्वारा वर्णन न किया जसके –अनिर्वचनीय6. जो अब तक से समन्ध रखता हो –अधुनातन7. जो आज तक से समन्ध रखता हो अद्यतन8. किसी प्रस्ताव को समर्थन करने की प्रक्रिया –अनुमोदन9. पलक झपकाए बिना –अनिमेष ,निर्निमेष10. जिसे बुलाया गया न हो –अनाहूत11. जो ढका हुआ ना हो –अनावृत12. जो दोहराया गया ना हो –अनावर्त13. अविवाहित महिला –अनुढा14. महल का वह भाग जहा रानिया निवास करती हो –अन्तःपुर15. जिसका मन कही अन्यत्र लगा हो –अन्यमनस्क16. जो मापा ना जा सके –अपरिमेय17. निचे की लाना या खीचना –अपकर्ष18. जो भोजन रोगी के लिए निषिद्ध है –अपथ्य19. जिस वस्त्र को पहना गया ना हो ,न जोता हुआ खेत –अप्रहत20. न हो सकने वाला –अशक्य21. जो स्त्री सूर्य भी नहीं देख पाती –असूर्यपश्या22. वह स्त्री जिसका पति विदेश से लोटा हो –आगतपतिका23. जो शीघ्र प्रसन्न हो जाए –आशुतोष24. पवित्र आचरण वाला –आचारपुत25. जो अतिथि का सत्कार करता है –आतिथेय /मेजबान26. जो बहुत क्रूर व्यव्हार करता हो –आततायी27. किन्ही घटनाओ का कालक्रम से किया गया यथावत वर्णन –इतिवृत28. उत्तर और पूर्व के बिच की दिशा –इशान29. पर्वत के निचे तलहटी की भूमि –उपत्यका30. जो छाती के बल चलता हो –उरग
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें